कमल शर्मा
हरिद्वार 12 सितंबर,आपके अपने शहर कनखल में पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बच्चों व बड़ों के स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं फिटनेस के लिए स्पोर्ट्स जोन खोला गया जिसका शुभारंभ खेल प्रेमी शगुन भारद्वाज ने फीता काटकर किया l
इस अवसर पर बोलते हुए सचिन भारद्वाज ने कहा,,खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है।
स्पोर्ट्स जोन में निम्न खेलो को खेला जा सकेगा जैसे क्रिकेट,बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग,ताइक्वांडो, योग, साथ ही सभी खेलों के उपकरण भी जोन में उपलब्ध रहेंगेl रिफ्रेशिंग के लिए कैफे, फ्री वाई-फाई, फ्री पार्किंग, म्यूजिक सिस्टम, ड्रिंकिंग वॉटर, सिटिंग लॉन्च ,बाथरूम की सुविधाये उपलब्ध होंगी l
उद्घाटन के अवसर सचिन भारद्वाज,आकाश शर्मा, अनिमेष शर्मा, हरिओम अनेजा, शुभम मंडोला, सूरज भारद्वाज,उदय भारद्वाज,सचिन सैनी, पंकज गुप्ता ललित भारद्वाज, अखिल भारद्वाज, उमेश भारद्वाज,नितिन मांणा,लव नाथ, गौतम भारद्वाज, हीरा सिंह बिष्ठ, बड़ी संख्या में लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थेl