कमल शर्मा
हरिद्वार सेवाज्ञ संस्थानम की बैठक रानीपुर मोड़ स्थित जगदीश लाल पाहवा जी के कार्यालय पर हुई जिसका संचालन काशी से आए आशीष जी ने किया सेवाज्ञ संस्थान की चर्चा करते हुए आचार्य वागीश जी ने बताया की सेवाज्ञ, संवाद से सहभाव की ओर व्याख्यान से दिशा तक सतत गति, सेवा समर्पण संकल्प, सबके लिए हो दाना पानी, सब पढ़े सब बढ़े, एक सुनहरा भारत गढे, के आधार तत्व को लेकर सेवा, समिधा, वसुंधरा को अधिष्ठान मानकर कार्य करने वाली संस्था है जिसके द्वारा युवाओं को कर्तव्य परायण बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जाता है युवाओं के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रगाढ हो युवा राष्ट्र के विषय में चिंतन करें प्रत्येक कार्य को राष्ट्र का कार्य समझकर करें युवा अनिश्चितता की स्थिति से बाहर निकाल कर अपने संकल्प को आगे बढ़ाएं नकारात्मक जीवन से सकारात्मक जीवन की ओर बढ़े, दुनिया में भिन्न-भिन्न प्रकार की भ्रांतियां भारत के विषय में फैलाई जाती हैं उन सब विषयों का तर्क संमवत विज्ञान सम्मत जवाब समाज के सामने प्रस्तुत करें और अपना उदाहरण बनकर समाज के लिए प्रेरणा बने l
इन सब विषयों को आधार बनाकर के पतंजलि योगपीठ में युवा धर्म संसद का आयोजन 13 ,14 सितंबर 2024 को किया जा रहा है वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि जिसमें देश के महान विभूतियां समेत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी जी सहभाग करेंगे आचार्य बालकृष्ण जी योग ऋषि बाबा रामदेव जी सहित अनेकों विश्वविद्यालयों के कुलपति महाविद्यालय के प्राचार्य बुद्धिजीवी समाज के श्रेष्ठ जन् पूजनीय संत भाग लेंगे
विज्ञापन
बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर विशाल गर्ग जी ने सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से सबको जानकारी दी बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी प्रमोद शर्मा वरिष्ठ उद्योगपति समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा दिनेश चंद्र सकलानी जी मनोज शुक्ला संजय धनगर रवि चौहान अरुण कुमार गुप्ता, डॉ विशाल गर्ग सहित अनेक बंधु उपस्थित रहे