हरिद्वार, 3 सितंबर 2024 को भूपतवाला स्थित श्री गंगापुरी मठ में ब्रह्मलीन महंत बाबू गिरी जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए आनन्द अखाड़े के थानापति महंत कौशल गिरी महाराज ने कहा परम पूज्य बाबू गिरी जी महाराज ब्रह्मलीन माता साध्वी महंत शांति गिरी जी महाराज एक तपो मूर्ति संत थे उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर भक्तजन अपने जीवन को धन्य किया करते थे महंत महेश गिरी जी महाराज ने कहा श्री महंत बाबू गिरी जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्होंने भक्तों पर ज्ञान की वर्षा करते हुए उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाया
महंत गोविंद दास महाराज ने कहा साधु संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा किए जाने वाले प्रति एक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी माता महंत संतोष गिरी महाराज ने कहा गुरु का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को मिलता है संत महापुरुषों द्वारा दिया गया ज्ञान भक्त जनों का लोक और परलोक दोनों सुधार देता है
इस अवसर पर बोलते हुए ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा परम पूज्य बाबू गिरी जी महाराज पुराने जमाने में भक्तों को सत्य की राह दिखाने वाले तपो मूर्ति संत थे उनकी ज्ञान रूपी गंगा में गोते लगाकर भक्त अपने जीवन को धन्य किया करते थे इस अवसर पर महंत महेश गिरी महाराज महंत राकेश गिरी महाराज महंत साध्वी संतोष गिरी महाराज महंत गोविंद दास महाराज थानापति कौशाल गिरी महाराज कोतवाल रामेश्वर गिरी कोतवाल श्याम गिरी कोतवाल धर्मदास महाराज श्री कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थेl