वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती का कार्यक्रम 9 मई 2024 को क्षत्रिय समाज की ओर से रुड़की में आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें रुड़की तथा आसपास के ग्रामीण अंचल के क्षत्रिय समाज के सभी गणमान्य एवं युवा लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग तथा आर्य उपवन में सभा के साथ ही बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। बाइक रैली डीएवी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर दुर्गा माता चौक, नेहरू स्टेडियम, चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइन मार्केट से होते हुए सेंचुरी गेट पर महाराणा प्रताप चौक पर वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न होगी। क्षत्रिय समाज के सभी लोगों से आग्रह है कि वह कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लें।
जय राजपूताना
जय भवानी