हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में भक्तजनों के बीच गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य परम विभूषित परम वंदनीय 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा एक अज्ञानी व्यक्ति को भी गुरु चरणों की पावन महिमा एक प्रखर विद्ववान मे तब्दील कर सकती है गुरु चरणों से निकलने वाली ज्ञान की गंगा उसके तन मन को पवान कर उसके मानव जीवन को सार्थक कर देती है ऐसे ही तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत हैं जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मनिष्ट श्री श्री प्रेम गिरि जी महाराज ऐसे गुरु के पावन चरण बड़े ही सौभाग्य शाली शिष्यों और भक्तों को प्राप्त होते हैं ऐसे गुरु संपूर्ण समाज और धर्म की विरासत होते हैं
गुरु चरणों की महिमा मनुष्य के ज्ञान का संवर्धन कर उसका भाग्य बदल देती है महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज
