सूक्ष्म रूप में की गई शिव आराधना भी भक्तों को विशेष फलदाई होती है नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज हरिद्वार भूपतवाला स्थित बर्फानी कुटी निकट पंपिंग हाउस में भक्तजनों के बीच अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महंत नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज ने कहा अगर मनुष्य भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से आराधना करता है रुद्राभिषेक करता है विधि विधान से पूजा करता है तो उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है अगर भक्तजन सादगी से गंगाजल चढ़ाकर पुष्प चढ़ाकर ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं तो उन्हें भी विशेष पुनीत फलों की प्राप्ति होती है इस संसार में एक ही ऐसे देव हैं जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से भी प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं जो सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है उस पर भगवान कार्तिकेय माता पार्वती भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसती है पूरे श्रावण मास बर्फानी कुटी में विधि विधान से पूजा अर्चना तथा शिव अभिषेक किया गया नागा बाबा गजेंद्र गिरी जी महाराज ने सभी भक्तजनों के कल्याण की कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की की हे भोलेनाथ सभी पर अपनी दया दृष्टि और कृपा बरसाये रखना