हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सीताराम धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य सूरज दास जी महाराज ने कहा धर्म कर्म के कार्य और हरि का भजन आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा की उत्पत्ति करता है जहां पर भगवान राम भगवान श्री हरि वीर बजरंगबली का भजन हो रहा हो वहां से संकट होकर भी नहीं गुजर सकता सभी दुखों और कष्टो संकटों का निवारण सिर्फ भगवान की भक्ति से ही संभव है जहां भजन है वही यश कीर्ति और वैभव है राम भजन से प्राप्त होने वाला सुख हर किसी के भाग्य में नहीं होता इसलिए जब भी समय मिले अपने आराध्य की आराधना करें यही कल्याण का मार्ग और यही सत्य है और यही सनातन है