परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री प्रेमदास जी महाराज के ज्ञान का प्रताप आज भी भक्तजनों के बीच विद्यमान है श्री महंत हरिदास महाराज श्रवण मास के पूर्ण होने पर प्रसिद्ध श्री नीलेश्वर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हरिद्वार 20 अगस्त 2024 को प्रसिद्ध श्री नीलेश्वर महादेव मंदिर मे धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य हरिदास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साकेत वासी महामंडलेश्वर श्री श्री प्रेम दास जी महाराज ज्ञान एवं त्याग का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया परम पूज्य गुरुदेव के ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम उनके शिष्यों तथा भक्तजनों के बीच विद्यमान है गुरु जी से प्राप्त ज्ञान से हमारा मानव जीवन धन्य हो गया श्रवण मास मे भगवान शिव की आराधना से भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है प्रातः काल जो भी भक्त शिवलिंग की आराधना करते हैं शिवलिंग के दर्शन करते हैं उनके भाग्य का उदय होता है इस अवसर पर बोलते हुए सुदर्शन आश्रम अखाड़े के श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है गुरु से प्राप्त होने वाला ज्ञान भक्तों के भाग्य का उदय करता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत सीताराम दास महाराज ने कहा गुरुजन ही भक्तों को उंगली पड़कर धर्म कर्म के माध्यम से भवसागर पार कराते हुए भगवान श्री राम के चरणों तक ले जाते हैं इस अवसर पर श्री महंत सूरज दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत विनोद दास महाराज महंत शत्रुघ्न दास महाराज श्याम दास महाराज महंत साध्वी रंजनादास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत रामानुज दास महाराज श्री राम अनुग्रह दास महाराज महंत विष्णु दास महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल कालीचरण महाराज परवीन कश्यप ठाकुर मनोजानन्द सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे