हरिद्वार, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज जी ने अपने कर कमलो द्वारा आनंदमयी गौशाला का उद्घाटन किया और कहा कि गाय हिंदुओं में माता के समान पूजी जाती है तथा उसको नित्य हरा चारा खिलाने से घर में सुख समृद्धि धन- धा न्य की वर्षा होती है।
मंगलवार का दिन वीर हनुमान और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है। सनातन धर्म में मान्यता है कि इस दिन लंगूर, बंदर और गाय को रोटी, चना और गुड़ खिलाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में खुशियां आती है। श्री मति अमला नारायण ने बताया कि गाय को भोजन कराने से आप अपनी कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बच सकते हैं। संतान प्राप्ति या अचल संपत्ति के माध्यम से लाभ की चाह रखने वाले लोगों को गाय को भोजन कराना चाहिए। गाय को हरी घास या आटे की मिठाई खिलाना लाभकारी होता है
इस अवसर …प्रबंधक पुष्पराज पाण्डेय.. सचिव.शिवावानंद जी महाराज ..महा निर्वाणी रविन्द्र पुरी जी महाराज . साधानसदन महामंडलेश्वर दिव्यानंदजी..महाराज प्रज्ञाचेतनय जी.. आचार्य शिव पूजन.. नीरज.. भैरव.. जगदीश… शेखर… डॉ श्याम सुन्दर पाराशर.. उपस्थित थे l गौशाला के जीर्णोधार मे अमला नारायण, रेखा खन्ना बॉम्बे… स्वामी नित्यानंद… श्री मति धमीजा.. .. आदि का सहयोग रहा l प्रबंधक पुष्पराज पाण्डेय ने बताया कि आश्रम की कलकत्ता वृन्दावन मे भी गौशाला हैं l