(ब्यूरो चीफ) कमल शर्मा
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण मे कार्यरत मुकेश कुमार का सेवानिवृत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l
सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ एवं शाल औढाकर मुकेश कुमार का अभिनंदन किया, अपने उदबोधन में उन्होंने कहा मुकेश कुमार ने अपना सभी कार्य काफी मेहनत और जिम्मेदारी से किया उनकी सरल कार्यशैली की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की, इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया l प्राधिकरण सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार ने किया l इस अवसर पर मुकेश कुमार ने कहा कि मैं प्राधिकरण कार्यालय के दायित्व से निवृत हो रहा हूं, इस दौरान साथियों से जो प्यार एवं सहयोग मिला मैं उसे जीवन भर नहीं भूल सकता l
मुकेश कुमार ने कहा कि कार्य अवधि के दौरान यदि किसी साथी को मेरे व्यवहार से ठेस लगी हो तो मैं उनसे क्षमा चाहूंगा l इस अवसर पर मुकेश कुमार के परिवारजन भी उपस्थित हुए l मुख्य वित्त अधिकारी रोमिल चौधरी, नारायण किशोर नौटियाल (पीएवीसी), अधिशासी अधिकारी टीपी नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार सहायक अभियंता उमापति भट्ट, डीएस रावत, श्रीमती वर्षा अवर अभियंता आकाश जगूड़ी, अभिजीत सैनी, अभिनव रावत,आलोक नौटियाल, अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शर्मा,श्रीमती अंजू बाला, संदीप जोशी, महेश भटनागर, जसपाल सिंह, विपिन राणा, विपिन नौटियाल, रोहित कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर ), विनय सक्सेना ब्रजेश उपाध्याय, अभिषेक, महेशानंद गौड़, वीरपाल चौहान, अनिल वर्मा, कुलदीप, नितिन डिमरी, दीपक कुमार, दीपक सेमवाल, शिव शंकर, मुकेश जोशी, शिवम नामदेव, हिमांशु, सुनील बडथवाल, मृदुला गंगवार, ममता शर्मा, सरिता, नीतू अरोड़ा, टीना धीमान, सोनिका पाल, रुचि बडोनी, विकास पवार, अमित चौहान, सूर्य प्रकाश, सौरभ रावत, रघुवीर सिंह रावत, शुभम सैनी, प्रखर अग्रवाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे l