हरिद्वार,खड़खड़ी शमशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते पर खड़ा कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया, जिसे निकालने के प्रयास जारी थे। बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुंभ नगरी का जन् जीवन प्रभावित हुआ। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप के रप्ते पर खड़ा कांवरियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में बह् गया। गनीमत यह रही की ट्रक के अंदर कोई कावड़िया मौजूद नहीं था।सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद ट्रक को निकालने के प्रयास जारी थे। ट्रक बहने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई
Related Posts
योग के साथ पर्यावरण योग जरूरी
- Kamal Sharma
- March 18, 2024
- 0
बरेली में आज लगा है कर्फ्यू
- Kamal Sharma
- February 9, 2024
- 0