कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
आज दिनांक 27.11.2025 को 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 04 दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साईकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष-2025 का विधिवत एवं सकुशल समापन हुआ। प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों से कुल 16 टीमों के प्रतिभागियों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कौशल और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपने आत्मविश्वास और एकाग्रता का परिचय दिया। हर वर्ग में आयोजित मुकाबले रोमांचक रहे, जहाँ खिलाड़ियों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देते हुए स्कोर अर्जित किए। पूरे आयोजन के दौरान सभी टीमों ने शानदार तालमेल, उत्तम प्रशिक्षण, तथा उच्च अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया।

21वीं प्रादेशिक जनपदीय / वाहिनी पुलिस एथेलिटिक्स एवं साईकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष-2025 के अन्तिम दिवस दिनांक 27-11-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सेनानायक 40वी वाहिनी पीएसी श्रीमती तृप्ति भट्ट महोदया के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन समारोह अवसर पर निम्न खेल प्रतियोगिताओँ का आयोजन किया गया किया । जिसके परिणाम निम्नवत है।

मेराथन दौड़ के पुरूष वर्ग में हेoकानि0 पुनीत तोमर, 40पीएसी प्रथम स्थान, हेoकानि0 हेमंत सिंह , 31 वीं वाहिनी, द्वितीय स्थान, कानि0 अभिषेक सिंह , 46वीं वाहिनी,द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
साईकिलिंग प्रतियोगिता के मo कानिo प्रीती मल्ल प्रथम स्थान, एसडीआरएफ दलनायक श्री योगेन्द्र देव, द्वितीय स्थान 46वीं वाहिनी पीएसी एवं मo कानिo,वंदना द्वारा तृतीय स्थान जनपद टिहरी ने प्राप्त किया।
100 मी दौड़ पुरूष वर्ग में कानि0 नीरज चंदोला प्रथम स्थान, 31पीएसी कानि0 शक्ति शर्मा, द्वितीय स्थान जनपद देहरादून, एवं कानि0 सोनू कुमार, एसडीआरएफ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
4×100मी रिले महिला वर्ग में म0कानि0 चंद्रा, जया कांडपाल, ललिता रावत, कुसुम मेंखुरी जनपद, प्रथम स्थान जनपद देहरादून, म0हेड कानि0 विमला चन्द, म0हेड कानि0 शशि मणिवाल , म0 कानि0 रचना म0कानि0 मंजीत चौहान, लवी चौहान , 40वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय स्थान एवं म0कानि0 अनीता बिष्ट, म0कानि0 मीणा गोस्वामी, म0कानि0 लक्ष्मी लोहुमी, म0कानि0 ममता तिवारी, 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।
4×400मी रिले पुरूष वर्ग में कानि0 रोहन सिंह, दिलीप सिंह, बिशन सिंह, रोहित , 40वी वाहिनी पीएसी प्रथम स्थान कानि0 जगदीश चंद्र आर्य, महेंद्र सिंह बिष्ट, सूरज नायल,नीरज चंदोला 31वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय स्थान एवं कानि0 सावंत चौधरी, अंशुल, पियूष, चंद्रशेखर, जनपद देहरादून द्वारा तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
21वीं प्रादेशिक जनपदीय / वाहिनी पुलिस एथेलिटिक्स एवं साईकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष-2025 प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की चल वैजयंती ट्रॉफी 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार के नाम रही एवं महिला वर्ग की चल वैजयंती ट्रॉफी 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार के नाम रही पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट श्री अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला आरक्षी कुसुम मैखुरी जनपद देहरादून रही है
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सेनानायक 40वी वाहिनी पीएसी श्रीमती तृप्ति भट्ट महोदया द्वारा पुरस्कार व मेडल प्रदान किये गये तथा साथ ही खिलाडियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए भी दी गयी।
इस अवसर पर उपसेनानायक श्रीमती मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक श्री राकेश रावत, श्री बिपेंद्र सिंह, श्रीमती जीतो कंबोज शिविरपाल श्री आदेश कुमार एवं दलनायक श्री कमल सिंह सजवान, श्री गणेश लाल, श्री राकेश धीमान, श्री वीरेंद्र कटैत, श्रीमती अनुपमा राणा सूबेदार सैन्य सहायक श्री मंगल सिंह सहायक शिविरपाल पीतांबर दत्त नौटियाल 40वीं वाहिनी प्लाटून कमांडर श्री जाहुल हसन, श्री सौरभ बडोनी मो० इखलाख, सनी दत्त एवं जनपदों के समस्त टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
