यह पावन आयोजन अनुष्ठान देश की उन्नति के साथ-साथ विश्व के कल्याण हेतु परम लाभकारी: स्वामी हरि गोपालानंद जी महाराज

108 दिवसीय गायत्रीपुरुष चरण महायज्ञ संपन्न होने के पश्चात विशाल संत भंडारे का आयोजन हरिद्वार 27 नवंबर 2025 को उत्कल आश्रम हरिपुर कला में पटियाला पंजाब से आये पंडित श्री नरेश शर्मा स्वामी बलदेवानन्द महाराज ओमप्रकाश गिगीयि सहित अनेको यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन करने वाले आयोजन के द्वारा विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी हरि गोपालानन्द महाराज ने कहा यह पावन आयोजन अनुष्ठान देश की उन्नति के साथ-साथ विश्व के कल्याण हेतु आयोजित किया गया ईश्वर में आस्था मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती हैl

पंडित श्री नरेश शर्मा ने कहा जिसके मन में भक्त ने वास कर लिया हो उसका मानव जीवन लोक कल्याण को समर्पित हो जाता है धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान पूजा पाठ मनुष्य को ईश्वर की शरण में ले जाते हैं परम पूज्य स्वामी बलदेवानन्द महाराज ने कहा जो भक्त गुरु की शरणागत होते हैं गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं वह ईश्वर की शरणागत होकर कल्याण को प्राप्त होते हैं इस अवसर पर पंडित नरेश शर्मा स्वामी बलदेवानन्द महाराज ओमप्रकाश गिगीय विजय गोयल हिमांशु उपमन्यु राम कथा वाले श्री नमन शास्त्री श्री प्रेम शर्मा प्रथम श्री निशांत शास्त्री श्री राहुल शर्मा श्रीमती सुमित्रा देवी राजरानी शर्मा श्रीमती कुसुम लता प्रेम ज्योति यशिका चांदनी दिया सहित भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आये हुए थे सभीने गुरुदेव के श्री मुख से निकले पावन वचनों की ज्ञान सरिता में स्नान कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *