थाना श्यामपुर, हरिद्वार
दिनांक 26.11.2025
👉आमजनमानस की शिकायतो के निराकरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना श्यामपुर पुलिस ने “थाना दिवस” का आयोजन किया”
👉थाना दिवस के माध्यम से पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध और विश्वास के निर्माण हेतु हरिद्वार पुलिस की आमजनमानस ने अत्यधिक सराहना की गई l
👉👉माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना/चौकियो में आने वाले आम जनमानस की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये आम जनमानस की समस्याओ की सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रत्येक माह में 01 बार *“थाना दिवस”* आयोजित करने के आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के कुशल नेत्तृव में आज दिनांक 26.11.2025 को थाना श्यामपुर में *“थाना दिवस”* का आयोजन किया गया।”
“““उक्त थाना दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार -प्रसार कर अधिक से अधिक जनता के व्यक्तियो को उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया ।”
“““थाना श्यामपुर पर आयोजित थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा थाना श्यामपुर में उपस्थित आम जनता से प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही जाँच अधिकारी को बुलाकर निस्तारण किया गया व निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में व0उ0नि0 मनोज रावत व थाने के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
