हरिद्वार भूपतवाला स्थित नवनिर्मित योगीराज श्री राम जी चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संत समागम को संबोधित करते हुए श्री गंगा भक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत कमलेशा नन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा गुरु के श्री मुख से निकले सत्य वचन मनुष्य को सत्य की राह दिखाते हैं इस लोक में गुरु ही ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में मनुष्य का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें धर्म मार्ग से भवसागर पार कराते हैं इस अवसर पर आये हुए सभी भक्तजनों ने परम पूज्य गुरुदेव योगीराज श्री राम जी महाराज के श्री मुख से दिव्य कल्याणकारी वचन सुनकर अपने जीवन को धन्य किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत जगजीत सिंह महाराज ने कहा गुरु सत्य का वह मार्ग है जो सीधे ईश्वर तक पहुंचता है धर्म कर्म परोपकार के कार्यों के माध्यम से गुरु भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सत्य की राह दिखाते हैं महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज ने कहा गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं और ईश्वर तक पहुंचने का माध्यम गुरु है गुरु अपने पावन वचनों से मनुष्य का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें धर्म की राह दिखाता है इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज स्वामी प्रेमानंद महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत केशवानंद महाराज महंत रवि देव महाराज महंत शुभम गिरी महंत मुरारी दास महाराज महंत शत्रुघ्न दास महाराज डॉ विनय खुराना बाबा वकील जी नरेंद्र पाल श्री नरेंद्र जोशी श्री छोटू राम महाराज पंजाबी बाबा शुक्र गिरी महाराज रमेशानंद महाराज देहरादून बाबा धर्मदास महाराज रामदास महाराज सहित आश्रम मठ मंदिर आदि से आये संत महंत महामंडलेश्वर उपस्थित थे
Related Posts
संयम से सिद्ध होती है तंत्र साधना: करौली शंकर महादेव
- Kamal Sharma
- October 19, 2024
- 0
- Kamal Sharma
- April 19, 2024
- 0