मेरे सतगुरु सर के ताज नी मैं चरणादि दासी योगीराज श्री राम जी चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला का लोकार्पण हरिद्वार 12 जुलाई 2024 को भूपतवाला में त्यागी वाली गली स्थित नवनिर्मित भवन योगीराज श्री राम जी चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला के लोकार्पण के अवसर पर एक विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर अनेको धार्मिक अनुष्ठान तथा राम दरबार की भव्य मूर्ति का लोकार्पण भक्तों के लिए भव्यता का केंद्र रहा इस अवसर पर हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमो से आये संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया परम पूज्य गुरुदेव योगीराज श्री राम जी महाराज के आशीर्वचन ग्रहण कर तथा आशीर्वाद प्राप्त कर भक्त जनों ने अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री अमन शर्मा ने बताया की योगीराज श्री राम जी महाराज की कृपा स्वरूप हमें विश्व प्रसिद्ध देवनागरी हरिद्वार में 10 जुलाई से निरंतर संत भक्तों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस देवभूमि में इस पावन धर्मशाला के लोकार्पण से भक्त जगत में खुशी का माहौल है उन्होंने कहा गुरु ही इस संसार में भक्तों को उंगली पड़कर सत्य की राह दिखाकर भवसागर पार करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए संत श्री छोटू राम जी महाराज ने कहा इस संसार में धर्म कर्म ही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है गुरु की संगत ही मनुष्य को भगवान के श्री चरणों तक पहुंचती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री ओम भारती जी ने कहा गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भव सागर की नैया के गुरु ही तारणहार इस अवसर पर डॉक्टर विनय खुराना श्री बाबा जी नरेंद्र पाल श्री नरेंद्र जोशी सहित सभी भक्तगणों तथा संपूर्ण संगत ने गुरु जी का पावन आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया तथा श्री राम दरबार की भव्य मूर्ति का अनावरण अपनी आंखों से देखकर अपने गुरुजनों के पावन सानिध्य में अपने जीवन को धन्य किया इस अवसर पर कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रामेश्वर महाराज भी उपस्थित थे
Related Posts
- Kamal Sharma
- April 19, 2024
- 0