कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 31 अगस्त 2025 भूपतवाला स्थित श्री उदासीन काणि नारायण आश्रम में राधा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दिन वृषभानु की लाडली राधा रानी का जन्म हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद राधा अष्टमी मनाई जाती है. मान्यता है कि बिना राधा जी की पूजा के कृष्ण जी का प्रार्थना स्वीकार नहीं करते हैं.
इस अवसर पर बोलते हुए श्री अंबा दत्त पुजारी जी ने कहा कि राधा रानी के कई अनेक नाम भी है जिसमें से 28 दिव्य नाम हैं. जो मनुष्य पूर्ण भक्ति, निष्ठा और समर्पण से ‘राधा’ नाम लेने पर भगवान श्रीकृष्ण स्वयं भक्त के अधीन होकर कृपा बरसाते हैं

इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्याम अदलखा ने कहा कि हमारे परम पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरुशरणानंद जी महाराज की कृपा से यह आश्रम चलता है रमन बिहारी जी की कृपा से चलता है पर यहां संतों के लिए ब्रह्म भोज भंडारे सब सेवा के आयोजन होते रहते हैं और आज राधा अष्टमी का जो उत्सव है और राधा जी का जो प्राकृतिक दिवस है बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैl
उसमें हमारे सब लोग गुरु भाई हैं बबली भाई सब लोग सेवक हैं और आप सब लोगों की सेवा से आप सब लोगों के सहयोग से संस्था चल रही है और संतों की सेवा होती रहे और हमारे गुरुदेव का जो यहां का नारा है वह भी यही है कि ठाकुर हमरे रमण बिहारी हमें रमन बिहारी के और साधु सेवा धर्म हमारा कामना दुनियादारी तो यह परंपरा गुरु परंपरा है हमारे ईस्ट की परंपराएं चलती रहे आप सब लोगों का बड़ा धन्यवाद आभार प्रभुकृपा