कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
कनखल स्थित प्राचीन श्री चंद मंदिर अखाड़ा श्री ब्रह्म बूटा साहिब अमृतसर के तत्वाधान में भगवान श्री चंद्र जी की जयंती के अवसर पर एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी सुरेश मुनी महाराज ने कहा श्री चंद्र भगवान की 531वीं जन्म जयंती के अवसर पर सभी भक्तजनों को बहुत-बहुत शुभकामनायें उन्होंने कहा जो भक्त सच्चे मार्ग पर चलते हैं जिनके मन में दूसरों के प्रति दया भाव बसा रहता है और उनके मन में ईश्वर की आराधना का भाव बसा रहता है उनका सदैव कल्याण होता है इस पृथ्वी लोक पर गुरुदेव हमारे सच्चे मार्गदर्शक है जो धर्म-कर्म के माध्यम से पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से हमें भक्ति मार्ग से कल्याण की और ले जाते सतगुरु पार ब्रह्म है सतगुरु ही ज्ञान अवतार सतगुरु महिमा अपार है बेड़ा लगाये पार इस अवसर सरदार रविंदर सिंह अरोड़ा एडवोकेट कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रमेशानंद देहरादून बाबा कोतवाल धर्मदास सहित भारी संख्या में संत व भक्तगण उपस्थित थे