गरीबदासीय आश्रम में बड़े धूमधाम से हुई लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना और मनाई गई छठी l मंदिर में लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना तत्पश्चात् आरती की गई। भोग लगाने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु पूरी तरह भगवान की भक्ति में डूबे नजर आए। लड्डू गोपाल का भव्य श्रृंगार किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के अध्यक्ष श्री रवि देव शास्त्री ने बताया कि आरती व भोग के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों में कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रेस क्लब महामंत्री श्री दीपक मिश्रा ने कहा कि भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को मिश्री मावे का भोग लगाया गया एवं कृष्ण भजनों का गुणगान किया गया l इस अवसर पर शहर के गणमान्य एवं भक्त उपस्थित रहे l सभी ने कन्हा जी की छठी का भोजन प्रसाद ग्रहण किया