कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
श्रीमद् भागवत कथा(22अगस्त 2025)
ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन ग्राम देवता मंदिर जगजीतपुर में प्रथम बार हो रहा है। इस कथा का श्रवण करके आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं
कथा व्यास जी परम पूज्य भागवत भूषण आचार्य श्री अवधेश मिश्रा जी ने कहा भागवत कथा का मूल मंत्र सदाचार है। जो इसे अपना लेता है, समाज उसे सम्मानित करता है। ऐसे व्यक्ति से भगवान भी प्रेम करते हैं। भागवत कथा में भक्ति ज्ञान, वैराग्य, ज्ञानयोग, कर्मयोग, समाजधर्म, स्त्रीधर्म, राजनीति का ज्ञान भरा है।
इस अवसर पर बोलते हुए रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने कहा कि श्रीमद्भागवत हमें जीने की कला सिखाती है। भागवत कथा का श्रवण करने का मौका उसको ही मिलता है, जिस पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा होती है।इस अवसर पर बोलते हुए जगजीतपुर पार्षद श्री यादराम बालिया ने कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।