राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगातार सभी गड्ढों को भरा जा रहा है परन्तु ज्यादा बारिश के कारण केवल सूखा मेटिरियल डालकर ही अभी तक गड्ढों को भरा जा रहा था, परन्तु आज से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी आई यू रुड़की द्वारा नारसन बॉर्डर से लेकर शांतिकुंज के मध्य

लगभग 58 कि मी मे 5 टीम लगा कर पैच वर्क शुरू करा दिया गया है, जबकि कल से टोटल 6 टीम लगेगी और अगले 10 दिन मे पूरा हाइवे गड्ढा मुक्त किया जायेगा। हमारी मेंटेनन्स टीम द्वारा बारिश के दौरान भी लगातार गड्ढों को भरने का कार्य किया गया। अब तार्कोल का प्रयोग करते हुए पक्के पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। जिसे जल्दी ही पूरा किया जायेगा।🙏