कोतवाली ज्वालापुर
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
दिनांक 02/08/2025 को वादिया निवासी गली नंबर बी-9 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की तहरीर पर प्रतिवादी गण 1-दीपक सैनी पुत्र रणवीर सिंह 2-प्रवीण सैनी पुत्र सुरेश सैनी 3-रणवीर पुत्र रिसाल सैनी
4-03 महिलाओं के द्वारा दिनांक 22/07/2025 को एक राय होकर रास्ते में वादिया महिला उपरोक्त की स्कूटी रोककर उसकी 04 बर्ष की बच्ची का अपहरण करना व वादियां के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना तथा बच्ची के अपहरण पर वादिया के द्वारा चीख पुकार किये जाने पर आप पास के लोगो द्वारा अपहरर्कताओं से बच्ची को आरोपियो से वापस दिलाने के संबंध में थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर मु0 अ0सं0 383/2025 पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त घटना में संलिप्त आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीमें गठित की गई।
गठित टीमों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर इलेक्ट्रानिक/मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुरागरसी पतारसी कर/आरोपियो मस्कन/रिश्तेदारों/अन्य संम्भावित स्थानों पर लगातार दविश दी गई।
दिनांक 11/08/2025 को अभियोग से सम्बन्धित नामजद महिला आरोपी निवासी मदनपुरी दिल्ली को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से पकडा गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम व पता महिला आरोपी
महिला निवासी ग्राम ल्वाणी थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी मदनपुरी दिल्ली।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2-म0 कां0 सुल्ताना बानो