संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट द्वारा संचालित प्राथमिक उपचार सेवा कैम्प मे उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार की अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट द्वारा संचालित प्राथमिक उपचार सेवा कैम्प मे उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यो को अवधूत मंडल आश्रम हीरादास हनुमान मंदिर के महामंलेशवर परमपूज्य स्वामी संतोषानांद महाराज व हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पहावा के कर कमलो द्वारा प्रस्शति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा का उत्कृष्ट सेवा करने वाले सदस्यों को सम्मानित करना सराहनीय प्रयास। इससे सदस्यों का उत्साहवर्धन होगा।उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्राप्त होने वाले सदस्यों मे कमलाकर शास्त्री , सचिन चौधरी , संजय कुमार , जितेंद्र शुक्ल, सपना पंडित , चारु शुक्ला , रीनू तोमर , विनीता चौहान, अनीता गुप्ता , आशा मंडल का नाम रहा।
इस अवसर पर संस्था के सचिव तरुण कुमार शुक्ल , ज्ञान प्रकाश सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक महामंलेशवर परमपूज्य स्वामी संतोषानांद महाराज जी ने समाज सेवी जगदीश लाल पहावा जी को संस्था का मार्गदर्शक व वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की। संस्था के तरफ से स्वामी संतोषानांद महाराज जी ने पहावा। जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। टीम संकल्प ने अपने अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा जी को शाल उढा कर सम्मानित किया।
महामंलेशवर परमपूज्य स्वामी संतोषानांद महाराज जी व वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पहावा ने अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा जी के नेतृत्व मे प्राथमिक उपचार सेवा कैम्प की भूरि भूरि प्रसंशा की। संस्था को हर तरह का सहयोग व मार्गदर्शन देने का अश्वासन दिया।
संस्था की अध्यक्ष रंजीता झा जी ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
संस्था के सचिव तरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक उपचार सेवा कैम्प के माध्यम से 11 दिनो मे पचास हजार से अधिक कांवडियो का उपचार किया गया। सभी समाज,वर्ग व संगठन व जन प्रतिनीधियों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। टीम संकल्प द्वारा भविष्य मे सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा देने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *