विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने मंशा देवी मंदिर हादसे के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

कमल शर्मा

हरिद्वार (28 जुलाई 2025) – हरिद्वार के सुप्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भारी भीड़ के कारण अचानक हुई भगदड़ की दुर्घटना में 8 श्रद्धालुओं की आकस्मिक मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या के महामंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय के उत्तराखण्ड प्रवास के समय जब उन्हें दुर्घटना संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार के साथ एम्स ऋषिकेश पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर उनको हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहां उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों एवं दुर्घटना में घायल परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की मांग भी की है।
इधर दुर्घटना में घायल जिन श्रद्धालुओं का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है उनसे मुलाकात करने स्वामी विष्णुदास महाराज परमाध्यक्ष उछाली आश्रम हरिद्वार के साथ बलराम कपूर जिला अध्यक्ष विहिप, जीवेंद्र तोमर जिला मंत्री, अमित मुल्तानिया जिला संयोजक बजरंग दल, नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल उत्तराखण्ड, अंगद सक्सेना आदि अनेक प्रमुख कार्यकर्ता पहुंचे और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पंकज चौहान
प्रांत प्रमुख, प्रचार प्रसार विभाग, विश्व हिन्दू परिषद, उत्तराखण्ड.
संपर्क सूत्र –9837212262

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *