कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार, दिनांक 23 जुलाई 2025 —
कांवड़ मेले 2025 की समाप्ति के उपरांत नगर निगम हरिद्वार द्वारा एक सुव्यवस्थित, तीव्र एवं व्यापक सफाई अभियान संचालित किया गया। मेला समापन की रात्रि में ही सभी प्रमुख घाटों एवं कोर क्षेत्रों की सफाई पूर्ण कर ली गई है, जबकि शेष क्षेत्रों की सफाई कार्यवाही 24 जुलाई को ही पूर्ण की जा रही है।
कांवड़ मेले के दौरान अनुमानतः 8000 मीट्रिक टन से अधिक ठोस अपशिष्ट का संग्रहण एवं निष्पादन किया गया। यह कार्य मेले की अवधि में नियमित रूप से की गई सफाई व्यवस्था एवं सतत निगरानी के कारण प्रभावी ढंग से संपन्न हो सका।
इस अभियान में 1000 से अधिक सफाई कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिन्होंने तीनों पाली में कार्य करते हुए सभी प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों तथा घाटों पर स्वच्छता सुनिश्चित की। अपशिष्ट संकलन हेतु बायोडिग्रेडेबल (पर्यावरण अनुकूल) लाइनर बैग्स का उपयोग किया गया, जिससे संग्रहण एवं निपटान अधिक संगठित और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप रहा।
इसके अतिरिक्त, ड्रोन कैमरों एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों के माध्यम से रियल-टाइम निगरानी की गई, जिससे भीड़भाड़ के बावजूद सफाई व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखना संभव हो सका।
महत्वपूर्ण यह भी रहा कि पूरे मेले की अवधि में सभी अस्थायी शौचालयों को क्रियाशील बनाए रखा गया, जिससे तीर्थयात्रियों को स्वच्छता संबंधी असुविधा न हो और जनसुविधाओं का स्तर सुनिश्चित किया जा सके।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा यह समन्वित प्रयास शहर की स्वच्छता, तीर्थ की गरिमा और आगंतुकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में किया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार की योजनाबद्ध कार्यप्रणाली के माध्यम से सेवा देने का प्रयास जारी रहेगा।
— कार्यालय
नगर आयुक्त
नगर निगम हरिद्वार