कोतवाली ज्वालापुर
दिनांक 15-7-2025
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
आज दिनांक 15-7-2025 को कांवडियो की एक कार जिसमें काले शीशे लगे थे तथा वाहन के आगे – पीछे नम्बर प्लेट नही लगी थी, उक्त कार को कांवडियो द्वारा काँवड यात्रा के दौरान हरिद्वार में लायी गयी थी। जिसे हरिलोक तिराहा पर रोका गया व वाहन कार को एम०वी० एक्ट के अन्तर्गत सीज कर थाने पर खडा किया गया।
सीज वाहन
कार नं0-UP-14-GL-8278
पुलिस टीम
1-उ0नि0 देवेन्द्र चौहान, चौकी प्रभारी बाजार
2-कांस्टेबल 09 रोहित
3-कांस्टेबल 514 मनोज डोभाल