कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 11 जुलाई 2025, पवित्र नगरी हरिद्वार में ‘सावन पर्व’ का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l सावन मास की पवित्रता एवं हरियाली से ओतप्रोत इस आयोजन की शुरुआत प्रातःकाल 11 बजे से हुई l वैश्य समाज के महासचिव राजेश सिंगला कुरुक्षेत्र व बलराम गुप्ता चरखी दादरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बताया कि आज आगमन एवं आपसी मेलजोल के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक, समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले पदाधिकारियों का सम्मान समारोह, हर की पावन पैडी पर गंगा स्नान एवं महाआरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में दो सत्रों में आयोजित किया गया l इस अवसर पर बोलते हुए श्री अशोक बुबानीवाला ने कहा कि सावन चातुर्मास का पहला महीना होता है, जिसके अधिपति शंकर जी है इस दौरान भोलेनाथ पृथ्वी पर वास कर अपने भक्तों के दुख, कष्ट दूर करते हैंl इसी से प्रेरित होकर यह सावन पर्व मनाया जाता है इसमें समस्त समुदाय के लोग मिलकर कार्यकारिणी का गठन एवं उसके विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन करते है l आज के इस आयोजन में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व ऋषिकेश के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यातिथि के रूप में पधारे,प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल व राष्ट्रीय नवचेतना मंच के चेयरमैन विजय सोमाणी आदि विशिष्ट अतिथि रहे l सोनीपत के भाजपा जिला प्रभारी पंकज जैन बतौर स्वागताध्यक्ष कार्यक्रम का बिस्तर किया l