कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
कांवड़ मेला 2025 के दृष्टिगत SDRF का निरीक्षण, उपकरणों का प्रदर्शन एवं रेस्क्यू डेमोंस्ट्रेशन
आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत SDRF उत्तराखंड के सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा हरिद्वार के हर की पौड़ी, शिव ओम घाट सहित अन्य प्रमुख एवं संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान SDRF जवानों द्वारा अत्याधुनिक बचाव उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। SDRF टीम ने जल में डूबते व्यक्ति को बचाने का लाइव रेस्क्यू डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया, जिसमें जवानों ने लाइफ जैकेट, रेस्क्यू ट्यूब, राफ्ट, लाइफ बोया, रिमोट कंट्रोल लाइफ बोया, अंडरवाटर ड्रोन सहित अन्य उपकरणों का प्रयोग कर त्वरित बचाव की कार्यप्रणाली को दर्शाया।

सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने कहा कि-
“SDRF उत्तराखंड मुख्य रेस्क्यू उपकरणों जैसे राफ्ट, लाइफ बोया, रिमोट कंट्रोल लाइफ बोया, अंडरवाटर ड्रोन, लाइफ जैकेट, रेस्क्यू ट्यूब आदि के साथ पूरी तरह तैयार है। मेले के दौरान सभी संवेदनशील घाटों पर फ्लड रेस्क्यू टीमें तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी सहायता दी जा सके।”
साथ ही उन्होंने SDRF के सभी जवानों को निर्देशित किया कि-
“मेला ड्यूटी के दौरान प्रत्येक जवान पूर्ण समर्पण, जिम्मेदारी एवं सजगता के साथ ड्यूटी करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए SDRF हर स्थिति से निपटने को तैयार है।”
SDRF उत्तराखंड द्वारा कांवड़ मेला 2025 के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु व्यापक तैयारी कर ली गई है। SDRF टीम पूरी संवेदनशीलता के साथ घाटों एवं जल क्षेत्र में तैनात रहेगी।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक श्री शान्तनु पराशर, इंस्पेक्टर श्री कवीन्द्र सजवाण, एस आई श्री आशीष त्यागी, एस.आई श्री पंकज खरोला, Add. SI. श्री प्रविंद्र धस्माना आदि अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।