कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
अन्नदाता किसान यूनियन की बैठक राष्ट्रीय किसान पंचायत जालंधर सिटी स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पुरानी सब्जी मंडी निरंकारी भवन के पास गोविंद पुरी गुरुद्वारा जालंधर पंजाब में करने का निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरूमुख सिंह विकृ करेंगे। जिसमें पूरे देश के कोने-कोने से किसान भाई बहनों के साथ ही राष्ट्रीय प्रांतीय मण्डल जिला तहसील ब्लाक ग्राम अध्यक्षों की उपस्थिति आवश्यक रूप से अनिवार्य है निर्देश व अपील की अनदेखी व अनुपस्थिति किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिनांक छः अगस्त दो हजार पच्चीस को पहुंचकर किसान पंचायत को सफल बनाने में सहयोग करने की कार्रवाई हर हाल में की जाय।
आज्ञा से राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरुमुख सिंह विकृ। धन्यवाद