हरिद्वार जगजीतपुर स्थित पीठ बाजार में सामाजिक सेना के तत्वाधान में स्वामी परमानंद जी महाराज की 13वीं वरसी के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगा भक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो के प्रति एक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है
इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कल्याण देव जी महाराज ने एक बहुत ही सुंदर भजन सुनाया राम नाम जप ले नहीं तो पछतायेगा जगत झमेला तेरे किसी काम नहीं आयेगा प अवसर पर बोलते हुए स्वामी महंत विनोद महाराज ने कहा परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी परमानंद जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनका तपोबल तथा ज्ञान का प्रकाश आज भी आश्रम तथा भक्तजनों के बीच विद्यमान है संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत जो भी कार्य करते हैं उसमें जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर स्वामी प्रेमानंद महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज सतपाल महंत महानंद महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत मुरारी दास महंत वीरेंद्र गिरी महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज महंत रामचरण दास महंत श्याम प्रकाश महाराज महंत देवानंद महाराज महंत जय रामदास महाराज महंत अंकित शरण महाराज महंत बिहारी शरण महाराज महंत कैलाशानंद स्वामी कल्याण देव महाराज मस्त गिरी महाराज महाराज महंत माता रंजना देवी महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी हनुमान बाबा महंत दामोदर दास श्री श्याम गिरी महाराज श्रवण दास महाराज धर्मदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण महाराज कोतवाल श्री रामदास महाराज मनोजानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे