राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक एवं प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग जो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 2 BHEL हरिद्वार में चल रहा है में आज दिनांक 276.2025 को श्री राजकुमार विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख हरिद्वार ने बताया कि संघ पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में परिवर्तन के लिए अथक प्रयास कर रहा है वहीं योगेश्वर जी सह विभाग शारीरिक प्रमुख जी ने प्रार्थना का भावार्थ बताया कि किसी भी सिद्धि के लिए मंत्र बहुत जरूरी है संघ का शाखा तंत्र है और प्रार्थना मंत्र है जो शुद्ध होनी चाहिए आज के सत्र में माननीय जिला संचालक डॉक्टर यतींद्र नागयान ने प्रशिक्षण ले रहे स्वयंसेवकों की जिज्ञासा शांत कि उनके जो भी प्रश्न थे उन प्रश्नों का उन्होंने बहुत अच्छे ढंग से उत्तर दिया जिससे सभी शिक्षार्थी खुश और प्रसन्न हुए शारीरिक प्रमुख श्री अंकुर जी एवं आदित्य जी के द्वारा पिछले 7 दिनों में जो सिखाया उसका प्रदर्शन
/ प्रतियोगिता करवायी इस प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया जो गण प्रथम द्वितीय आए उनकी पूरी-पूरी प्रशंसा हुई और उनका भारत मां की जय से स्वागत हुआ I इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री प्रियबंधु एवं सहजिला कार्यवाह श्री भूपेंद्र सिंह एवं संजय जी वर्गकार्यवाह इंजीनियर संजीव कुमार वह संजीव कुमार कृष्णापुर ,अवनीश कुमार प्रवीण अग्रवाल फतेह है सिंह कोशिंदर कुमार, सुरेश कुमार, प्रियांशु एवं बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री जितेंद्र कुमार, अनुज जी, मोहन जी, लाखन जी , कार्यालय देख रहे रिटायर तहसीलदार सुशील जी, एवं समस्त शिक्षक एवं वर्ग के अन्य व्यवस्थाओं को संभाल रहे सभी स्वयंसेवक तथा सौरभ कुमार सक्सेना उपस्थित रहे
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 2 BHEL हरिद्वार में चल रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक एवं प्राथमिक प्रशिक्षण
