ग्राम सलेमपुर महदूद तहसील का नाम बदलकर लोक माता अहिल्याबाई रखने को लेकर अनुयाइयों में रोष,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

श्रीमान जिलाधिकारी हरिद्वार।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरो से पता चला है कि ग्राम सलेमपुर महदूद तहसील व जिला हरिद्वार का नाम सलेमपुर से बदलकर लोक माता अहिल्याबाई रखा जा रहा है, जो उनकी हैसियत से बहुत छोटा सम्मान है, चूंकि माता अहिल्याबाई भारत की आन-बान-शान व पहचान है, और ग्राम सलेमपुर सन 1374 में बसाया गया है और प्राचीन गांव है। हम समस्त ग्रामवासी अपनी प्राचीन पहचान को रखना चाहते हैं। इसलिये हम ग्राम परिवर्तन के नाम का छोटे सम्मान का विरोध करते हैं। हम चाहते हैं उनके नाम को कोई बड़ी सौगात देकर जोड़ा जाये। हरिद्वार जिला मुख्यालय ग्राम रोशनाबाद में ही स्थित है और ग्राम रावली महदूद भी सटा हुआ है। धनगर समाज के लोगों की आबादी भी आसपास में बसी हुई है, तो जनपद हरिद्वार का नाम के साथ लोक माता अहिल्याबाई का नाम जोड़ा जाये, तो पूरे भारत में लोक माता अहिल्याबाई के मानने वालों का सम्मान माना जायेगा। यह सम्भव नही तो कोई बड़ा महाविद्यालय या बड़ा अस्पताल या रेलवे स्टेशन, बस अड्डा किसी बड़ी सौगात से जोड़ा जाना सम्मानपूर्वक माना जायेगा। एक छोटे से गांव की प्राचीन पहचान मिटाकर लोक माता अहिल्याबाई को यह छोटा सम्मान देना उनकी गौरवमयी प्रतिष्ठा के सामने तुच्छ प्रतीत होता है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि उपरोक्त सुझाव को देखते हुए किसी बड़े नाम व पहचान से उनका नाम जोड़कर भारत में लोक माता अहिल्याबाई के मानने वालों का सम्मान बढ़ाया जाये व ग्राम सभा की खुली बैठक व ग्राम पंचायत की बैठक शीघ्र बुलाने के आदेश पारित करने की कृपा करें, ताकि खुली बैठक में समस्त ग्रामवासियो की राय भी इसमें जोड़ी जा सके। समस्त ग्रामवासी

संगीता पाटिल ग्राम प्रधान

आरिफ अली एडवोकेट

राव आफाक अली पूर्व

मोहित एडवोकेटोल

सौरभ चौहान एड० सदस्य

पंचायत अध्यक्ष व प्रधान

सुदेश एडवोकेट

पंकज पंचायत सदस्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *