दिनांक 19.5.25
थाना श्यामपुर
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
स्थानीय होटल/ढांबो संचालको और ग्राम प्रधानों के साथ वर्तमान में देश के बार्डर पर बनी सवेदनशीलता व राज्य में प्रचलित चारधाम यात्रा के परिपेक्ष में गोष्ठी।
दिनांक 19 .5 .2025 की सायं श्री शिशुपाल सिंह नेगी क्षेत्राधिकार नगर हरिद्वार द्वारा थाना श्यामपुर पर सामुदायिक पुलिसिग के परिपेक्ष में एक गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में थानाध्यक्ष श्यामपुर श्री नितेश शर्मा व थाना श्यामपुर पर नियुक्त पुलिस कार्मिको के साथ- साथ स्थानीय ग्राम सुरक्षा समति,CLG सदस्य, सम्भ्रांत नागरिको व स्थानीय होटल/ढांबो संचालको के द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया गया । गोष्ठी में मौजूद लोगों के सुझाव प्राप्त किए गए वह वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा में देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने तथा बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही वर्तमान समय में भारत पाक सीमा पर चल रहे परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए सभी समुदायों के लोगों के साथ आपसी सद्भावना बनाए रखने व सामुदायिक पुलिसिग की भावना से कार्य करने हेतु जागरूक किया गया । होटल/ढांबा संचालको को निर्देशित किया गया कि अनिवार्य रूप से अपने होटल/ढाबा परिसर को सीसीटीवी कैमरा से आच्छादित करे व किसी भी सदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पूलिस को जरूर सूचित करे ।