अनुराग शर्मा की ग़ज़लों का हरिद्वार में पहला लाइव कन्सर्ट शनिवार को, बी हाईव ईवेंट्स द्वारा आयोजन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार। प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक अनुराग शर्मा आज हरिद्वार में अपने पहले लाइव कन्सर्ट के साथ श्रोताओं के बीच प्रस्तुति देने जा रहे हैं। सांस्कृतिक संस्था ‘बी हाईव ईवेंट्स’ की ओर से यह भव्य कार्यक्रम शनिवार शाम 6 बजे उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी, रानीपुर झाल के पास, ज्वालापुर में आयोजित किया जा रहा है। तीन घंटे चलने वाले इस आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

बी हाईव ईवेंट्स की संस्थापिका श्रीमती मीनल शर्मा और कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न उप-समितियाँ गठित की गई हैं और कार्य प्रभारियों को उनके उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। इस मौके पर अनुराग शर्मा की ग़ज़लों पर आधारित समूह और एकल नृत्य प्रस्तुतियाँ भी मंचित की जाएँगी।

कार्यक्रम के प्रमुख व्यवस्थापक विपुल रुहेला, जो हाल ही में छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में ‘अखिल भारतीय तरन्नुम नवाज़’ का खिताब जीत चुके हैं, ने जानकारी दी कि अनुराग शर्मा देशभर में ग़ज़ल संगीत समारोहों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं, लेकिन हरिद्वार में यह उनका पहला कार्यक्रम है।

अनुराग शर्मा अब तक 400 से अधिक ग़ज़लें गा चुके हैं और दो एकल एलबम भी जारी कर चुके हैं। वे 2002 से लेकर अब तक जगजीत सिंह, पंकज उधास, अनूप जलोटा, अहमद हुसैन-मुहम्मद हुसैन, सुरेश वाडकर, ए. हरिहरन और रूप कुमार राठौर जैसे दिग्गजों के साथ मंच साझा कर चुके हैं। कार्यक्रम को लेकर श्रोताओं और ग़ज़ल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *