कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
द ऑलवेज केयर संगठन लगभग कई वर्षो से निरंतर सेवा मैं समर्पित है आज के दिन संगठन द्वारा एक विशेष कार्यक्र्म अनाथ आश्रम नज़ीबाबाद मैं अयोजित किया गया जिसका मुख्य उदेश्य वरिष्ठ नागरिकों की सेवा, नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन की और अग्रसार करना , बच्चों का उचित मार्गदर्शन , पर्यावरण, गौ सेवा पर बल देने के अतिरिक्त बहुत से उद्देश्यों को पूरा करने हेतु अग्रसर है।
संगठन के सभी पदाधिकारी सुश्री मंजू बलियान जी (अध्यक्ष), श्री इंद्र राज दुग्गल जी (उपाध्यक्ष), श्री वजीर शर्मा जी (सचिव), श्री कुशल जी (कोषाध्यक्ष), श्रीमती मधु शर्मा जी (सहसचिव) , मरंत्युंजय उर्फ़ मन्नू ( सदस्य / मीडिया) और श्री सौरभ सक्सेना जी (मीडिया प्रभारी) द्वारा नज़ीबाबाद अनाथ आश्रम पहुंचकर आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश जी के साथ अहम बैठक कर बच्चो को नशा मुक्ति पर शिक्षा प्रदान करते हुए जीवन मै नशा मुक्ति हेतु प्रतिज्ञा करायी गयी। संगठन द्वारा आज निर्णय लिया गया बेघर वरिष्ठ नागरिकों को , या उनके साथ होने वाले साइबर अटैक से किस प्रकार निबटा जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक के पश्चात शांति पाठ कर कार्यक्रम का समाप्न किया गया। इस संगठनके कार्यो को देखकर स्माज ऐसे समाज सेवियों की लम्बी आयु की कामना के साथ उनके कार्यो की सराहना करता है।
नशा जहर है इससे दूर रहिये: इंदर राज दुग्गल
