कमल शर्मा
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया साथ ही पाकिस्तान के झंडे को पैरों के नीचे कुचला गया
जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया ने कहा कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद इसका पुरजोर विरोध करता है जो पहला गांव में हिंदुओं पर निर्मम हत्या की गई उसके विरोध में आज भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ झंडे जलाए गए जिसमें जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद दीपक तालियान ने कहा कि पाकिस्तान की जिहादी मानसिकता निरंतर रूप से समाज में दिखाई देती रहती है पहलगव में 27 हिंदुओं की निर्मम हत्या इसका जीता जागता सबूत है
उनका नाम पूछ कर गोली मार दी गई मैं जाति पूछी गई ना कुछ और सिर्फ धर्म पूछ कर गोली मारी गई इस मौके पर सतीश शर्मा जी अंकित यादव जी परजीत वशिष्ठ मांगेराम दिग्विजय केशव गायकवाड कमल उनियाल बिश्नोई विकास राजपूत शिव शुक्ला कुलदीप अमन साजन विकास शर्मा मुकुल शर्मा शाश्वत वशिष्ठ दिग्विजय सिंह जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल
कमल उलियान जिला सह गोरक्षा प्रमुख प्रजीत सिंह जिला सह प्रमुख बजरंगदल सतीश शर्मा, कुलदीप विश्नोई, अमन राजपूत, साजन बजरंगी, अंकित यादव, सागर, शांतनु, साजन वाल्मीकि, सचिन चौधरी, राजीव, प्रिंस, मोहित, अंकुर, भूपेन्द्र, शाश्वत, मुकुल शर्मा जी सौरभ सक्सेना जी सेवा विभाग