भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने आजीविका गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जाकर जानकारी प्राप्त की

कमल शर्मा

हरिद्वार, 29 अप्रैल 2025: भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका महोदया ने आज जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने NRLM एवं ग्रामोत्थान परियोजना (REAP) के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) की आजीविका गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जाकर जानकारी प्राप्त की।

ग्राम बहादराबाद में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया गया, जिनमें फूल उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, मशरूम, शहद, सिंघाड़ा, सिरका उत्पादन जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन उत्पादों की इकाई लागत, कच्चे माल की उपलब्धता, श्रम लागत, पूंजी निवेश एवं बैंक ऋण से जुड़ी जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना तथा समूह की महिलाओं द्वारा साझा की गई।

इस अवसर पर गैर-कृषि आधारित गतिविधियों जैसे ज्वेलरी निर्माण डिजाइनिंग उत्पाद, धूप-अगरबत्ती, जूट व रेशे से बने उत्पादों पर भी डिप्टी सेक्रेटरी महोदया ने महिलाओं से विस्तार से जानकारी ली और इन व्यवसायों के विस्तारीकरण (Upscaling) व विकास (Expansion) के लिए आवश्यकताओं का मूल्यांकन (Need Assessment) कर उसे शासन को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

भ्रमण के दौरान डिप्टी सेक्रेटरी महोदया ने ग्रोथ सेंटर में संचालित प्रमुख व्यवसाय गतिविधियों जैसे सीएससी सेंटर, सिलाई केंद्र, पैनासोनिक असेंबलिंग यूनिट, प्रसाद निर्माण इकाई, शगुन बेकरी यूनिट एवं कैंटीन आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह जानकारी प्राप्त की कि इन इकाइयों में महिलाओं ने अपनी कितनी पूंजी लगाई है, किस सरकारी योजना का लाभ लिया गया है, और बैंक ऋण प्राप्त हुआ है या नहीं।

बाद में बहादराबाद के विकासखंड सभागार में महिलाओं के साथ बैठक कर उन्होंने उनकी समस्याओं एवं व्यवसाय संचालन में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक में IPRP, बिजनेस प्रमोटर, A-HELP पशु सखी एवं CLF पदाधिकारियों से भी संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली।

इस अवसर पर भारत सरकार NRLM टीम से राजीव सिंघल, स्टेट NRLM टीम से एसीओ श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री दिवाकर, श्री अमित, तथा जिला स्तर से परियोजना निदेशक, डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल, डीटीई श्री सूरज रतूड़ी, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ग्रामोत्थान परियोजना एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *