कमल शर्मा
जब झूले की ऊंचाई से आसमान छूने का एहसास और स्टेज पर राहुल अरोरा जी के निर्देशन मे स्ट्रिग म्यूजिक केयर ग्रुप कनखल हरिद्वार के बच्चों व कलाकारों के डांस व गीत परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया!

यहां पर बने सांस्कृतिक मंच हरिद्वार के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सराहनीय अवसर प्रदान कर रहा।
रामलीला कमेटी सेक्टर 4 के अध्यक्ष राजकुमार जी ,सचिव उमेश पाठक, रामलीला कमेटी सेक्टर एक के अध्यक्ष अश्वनी कुमार,सचिव राधेश्याम व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजन समिति के सचिव परमाल जी ने मेले के बारे मे बतया कि मेले मे आने वाले लोगो के सुरक्षा के लिए हर जगह सी सी टी वी कैमरे, व गार्ड लगाये गये है। फायर फाईटिंग उपकरण, ऐंबुलेंस सुविधा ,खोया पाया केंद्र की व्यवस्था की गयी है।

अध्यक्ष मनोज यादव जी ने बताया कि मेले मे सभी आय वर्गो का ध्यान रखते हुए मेले मे प्रवेश व सांस्कृतिक कार्यक्रम निशुल्क रखा गया है।
टीम भागीरथ के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।