कमल शर्मा
14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के क्रम में एसएसपी हरिद्वार द्वारा जगह जगह जाकर आमजन को जनजागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के अनुपालन में फायर टीम द्वारा सर्वप्रथम फिनोलेक्स कम्पनी लिमिटेड लाठरदेवा थाना क्षेत्र झबरेडा में पहुंच कर कम्पनी के समस्त स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की जानकारी एवं प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया गया तत्पश्चात कम्पनी में लगे प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों एवं फायर हाइड्रेट को आग लगाकर चलाकर दिखाया एवं निर्देशित किया गया कि कंपनी में कार्य समस्त स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि जानकारी होना नितांत आवश्यक है आपातकालीन नम्बर 112 के महत्व को भी अवगत कराया गया किसी भी अग्नि दुर्घटना पर कंपनी के स्टाफ की प्रथम रिसपानडर की भूमिका में होते हैं कोई भी घटना बड़ी नहीं होती यदि समय रहते काबू कर लिया तो बड़ी घटना होने से बचा जा सकता है कम्पनी में स्थापित हाइड्रेंट एवं उपकरणों की कार्यशीलता भी जांची परखी गई।
तत्पश्चात टीम द्वारा मंडावली मंगलोर स्थित MIRIC कम्पनी में जाकर कम्पनी में कार्यरत समस्त स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी एवं अग्नि दुर्घटना को केसे रोका जा सकता है के बारे में जानकारी दी गई साथ ही समस्त स्टाफ को आग लगाकर कैसे प्राथमिक अग्निशमन से बुझाया जाता है प्रयोग करके दिखाया गया एवं निर्देशित किया गया कि समय-समय पर माक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करते रहे हो सकता है अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में एवं उच्च कोटि का बनाए रखें आपातकालीन नम्बर 112 के महत्व को भी अवगत करवाया गया।