कमल शर्मा
13 अप्रैल 2025हरिद्वार ,श्रीधाम आश्रम में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा भगवान वीर बजरंगबली हनुमान भक्तों की एक पुकार पर उनके संकट हरने दौड़े चले आते हैं भगवान वीर बजरंगबली की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती जो उन्हें सच्चे मन से पुकारता है उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं
इस अवसर पर बोलते हुए कोतवाल रामेश्वर गिरी महाराज ने कहा भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही संकट मोचन कृपा निधान वीर बजरंगबली हनुमान प्रसन्न हो जाते हैं जो सच्चे मन से वीर बजरंगबली की आराधना करेगा वह कलयुग के प्रभाव से बचा रहेगा इस अवसर पर एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के सभी संतो, महंतों महामंडलेश्वरो एवं भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया