बी.एच.ई.एल. अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन (रजि1075) हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान मे ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कमल शर्मा

हरिद्वार । बी.एच.ई.एल. अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन (रजि1075) हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान मे भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० भीमराव अम्बेडकर भवन सेक्टर-1, भेल के प्रांगण मे चार वर्गो क्रमशः जूनियर, सीनीयर, महिला, एवं इम्पलाईज वर्ग मे आयोजित हुआ। प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालयों के बडी संख्या मे स्कूली बच्चें, महिलाएं एवं भेल इम्पलाईज ने बढ चढकर प्रतिभागिता किया। एसोसिएशन अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य आम जन मानस तक बाबा साहेब के द्वारा किये गये कार्यों को पहुंचाना है।

प्रतियोगिता के प्रभारी आर.एल. व्यास ने कहा कि प्रश्नो का समायोजन इस प्रकार किया गया है कि जिससे सभी का ज्ञानार्जन हो। बतौर मुख्य अतिथि संजीव कुमार उपमहाप्रबंधक भेल ने प्रश्न पत्र का वितरण करते हुए आयोजनकर्ता को बधाई दिया। डॉ० अम्बेडकर भवन सचिव नितेश दाबडे ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संसाधनों को मुहैया कराया तथा बताया कि इसका परिणाम 14 अप्रैल को घोषित होगा एवं विजेताओं को सम्मानित भी किया जायेगा। शिक्षा सहभागिता के संयुक्त प्रभारी उदय राम ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभागियों को महापुरुषों के बारे मे जानने का अच्छा अवसर प्रदान करता है।

प्रतियोगिता के आयोजन मे महासचिव रविंद्र कुमार, अशोक कटारिया, जितेंद्र धर्मराज, शुभम, भगवान दास, पुर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह, राजेन्द्र देवल, रामपाल, देवेंद्र भास्कर, बृजेश कुमार, कमल, सुखपाल, प्रमोद अदालती, पवन कुमार, धीर सिंह, सियाराम, राजेश, शिवचरण, एड० रुप चंद आजाद, संतोष खरवार, अमरजीत, अंकुर, विनय दाबडे, मलखान सिंह, मनोज, धर्म सिंह, सत्यपाल शास्त्री, रामधन, राकेश रोशन, रंधावा, संदीप, मेघराज आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *