कमल शर्मा
हरिद्वार, भूपतवाला क्षेत्र में गत दिनों देर रात सड़क पर धुमती लावारिस गाय को गौ तस्करों ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान आवारा कुत्ता गाय का रक्षक बनकर सामने आ गया। जिसने गौ तस्करों का विरोध करते हुए उनको वहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया। पूरा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बताते चले कि ज्वालापुर क्षेत्र के गत दिनों मौहल्ला कस्साबान में एक महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने जान लेवा हमला कर क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा कर दी थी। इस घटना के बाद लोगों में आवास कुत्तों को लेकर खौफ का माहौल है। इस घटना के बाद नगर निगम हरिद्वार द्वारा पंचपुरी में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। इसी बीच एक एक ऐसी वीडियों सामने आई कि जिसमें एक आवारा कुत्ता ही गाय की जान का रक्षक बन कर सामने आया है।
मामला कोतवाली नगर के भोपतवाला क्षेत्र का हैं गत दिनों देर रात गौ तस्करों द्वारा सड़कों पर धुमने वाली लावारिस गायों को पकड़ने की कौशिश की गई। गाय गौ तस्करों के इरादों को भांप कर गाय उनसे बचने के लिए भागने के प्रयास किया। लेकिन गौ तस्कर जबरन गाय को पकड़ कर घसीट कर कार में डालने की जदोहद करने लगे इसी दौरान एक आवारा कुत्ता गौ तस्करों के पीछे पड गया और उनका विरोध करते हुए गौ तस्करों को वहां से बैरंग भागने के लिए मजबूर कर दिया। पूरा मामला क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आवारा कुत्ते का यह वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।