हरिद्वार 5 जून 2024 को श्री अलकनन्दा घाट पर भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरु चरण पावनता प्रदान करने वाली भक्तों की निधि है जिसके माध्यम से भक्तजन धर्म कर्म के मार्ग से ईश्वर तक पहुंचते हैं इस संसार में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है भक्तों के लिए इस कलयुग में गुरुजन ही ईश्वर की प्रतिमूर्ति है इस पावन धरा पर कदम कदम पर भक्त जनों को मां गंगा के साथ-साथ चलते फिरते तीर्थ के दर्शन भी होते हैं जो भक्तों को सत्य की राह दिखाते हुए गुरु के रूप में धर्म कर्म के माध्यम से ईश्वर से जोड़ते हुए कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु सत्य का बोध कराते हुए सत्य मार्ग से धर्म कर्म से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाते हैं इस सृष्टि में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है गुरुदेव नमस्तुते नमस्तुते नमस्तुते
Related Posts
बड़ी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय भागवत परिवार का स्थापना दिवस
- Kamal Sharma
- September 21, 2024
- 0