कमल शर्मा
हरिद्वार,हिंदी और संस्कृत के विद्वान, प्रखर वक्ता, पातंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा महावीर अग्रवाल जी का निधन हो गया है। 74 वर्षीय डा अग्रवाल का बेंगलुरु में उपचार चल रहा था। वह पिछले काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे। डा. अग्रवाल पातंजलि से पूर्व गुरुकुल, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी व उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में शीर्ष पदों पर आसीन रहे थे। डा. अग्रवाल ने कई पुस्तकें लिखीं व कुछ पुस्तकों का संपादन भी किया।डा. महावीर अग्रवाल विद्वान लेखक, कुशल वक्ता, विचारक और समाजसेवी थे। उनके परिवार में दो बेटे व पत्नी हैं। अंतिम समय में वह अपने छोटे बेटे के साथ बेंगलुरु में थे।
कल सुबह तक उनकी पार्थिव देह हरिद्वार पहुँचने की खबर है। उनके परिवार से सम्बद्ध भाई रजत जैन के अनुसार कल दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कनखल शमशान घाट पर होगा।