हरिद्वार 10 मार्च 2025 चंडीघाट स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर में परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी श्री पीतांबरी दास जी महाराज की तृतीय पावन पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम में विशाल संत समागम तथा संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम की महंत साध्वी गंगा दास महाराज ने कहां परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम में तथा भक्तजनों में सुख शांति तथा समृद्धि के रूप में विद्यमान है सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर भक्तजनों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं सतगुरु ही हमें धर्म कर्म के माध्यम से भवसागर पार कराते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा भगवान राम का भजन हमारे इस मानव जीवन को सार्थक कर देता है राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है महंत सूरज दास महाराज ने कहा सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर पावन तीर्थ के सामान होते हैं जिनके पावन दर्शन हमारे मनुष्य जीवन को धन्य कर देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत सूरज दास महाराज ने कहा हमारा मानव जीवन धर्म कर्म ईश्वर भक्ति से कल्याण की ओर अग्रसर होता है और सतगुरु हमें धर्म कर्म के माध्यम से सत्य का मार्ग दिखाते हैं महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा भजन सत्संग और सतगुरु का बताया मार्ग ही मनुष्य जीवन के कल्याण की युक्ति है और यही भक्ति है और यही मुक्ति का मार्ग है इस अवसर पर स्वामी परमेश्वर दास महाराज मंदिर के व्यवस्थापक श्री धीरज दास महाराज महंत शत्रुघ्न दास महाराज महंत हितेश दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे
सिद्धबली हनुमान मंदिर में परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी श्री पीतांबरी दास जी महाराज की तृतीय पावन पुण्यतिथि मनाई गई
