हरिद्वार 31 मई 2024 को कनखल स्थित श्री दादू बाग आश्रम में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री दादू जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई परम अवतार त्याग मूर्ति परम पूज्य श्री दादू जी महाराज का 481 वा जयंती उत्सव भारी संख्या में देश के कोने-कोने से आये भक्तजनों समाज के लोगों तथा संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में मनाया गया सम्वत 1601 में सावरमती नदी के तट पर नागरकुल ब्राह्मण के घर में प्रकट अवतार लिया निर्गुण धारा के उपासक विचारक समाज सुधारक महान संत थे दादू जी महाराज उन्होंने संपूर्ण विश्व में एकता का संदेश देते हुए सभी को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया दादू पंथ संप्रदाय का निर्माण किया परम पूज्य त्याग मूर्ति ज्ञान मूर्ति श्री दादू जी महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थे वह अपने दिए गए ज्ञान और आदर्शों के रूप में सदैव भक्तजनों के बीच अमर रहेंगे इस अवसर पर श्री दादू बाग आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों के संत महापुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए व्यवस्थापक आचार्य भारत भूषण जोशी ने कहा श्री दादू जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम तथा भक्तजनों के बीच विद्यमान है तथा दादू पंथ संप्रदाय के रूप में एक विशाल संप्रदाय उनकी विचारधारा के रूप में प्रवाहित हो रहा है इस अवसर पर महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज अशोक स्वामी श्री हनुमान दास स्वामी श्री अमली महंत विनोद महाराज महंत रवि देव शास्त्री सहित भारी संख्या में संत महापुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे
परम पूज्य श्री दादू जी महाराज का 481 वा जयंती उत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में मनाया गया
