कर्म कर फल की इच्छा मत कर : मंजू बालियान

कमल शर्मा
विश्वहिंदु परिषद की संस्कार शाला समन्वय प्रमुख, वरिष्ठ समाजसेवी, योग गुरु, पंचकर्मा थेरेपिस्ट, दधीचिदेहदान मै अंग देह एवं नेत्र दान कर चुकी,राष्ट्रीय श्री राम सेना की प्रदेश अध्यक्षा मंजू बालियान कई वर्षो से संस्कार शाला मै गूगाल मंदिर मै बच्चों को योग, संस्कार, आतम्र्रक्षा के गुर, एवं भगवत गीता का ज्ञान दे रही वर्तमान मै बच्चों को नशे से दूर रहने एवं रखने की प्रेरणा भी दे रही है। बच्चे बहुत उत्साह से इस क्लास का प्रत्येक रविवार को इंतज़ार करते है। जिसमे संस्कार शाला से मधु , छाया एवं सौरव सक्सेना उपस्थित रहे। बच्चों के हाथ देश के भविष्य को देखते हुए बच्चों मै उच्च संस्कार के साथ साथ धार्मिक ग्रंथो का भी अध्ययन कराया जा रहा है। इसी दौरान बच्चों की मेहनत एवं लगन को देखते हुए गूगाल मंदिर के पंडित श्री शिवम् द्वारा बच्चों को आज सुष्म जलपान की व्यवस्था की गयी। धन्य ऐसे समाज सेवी जो निस्वार्थ भाव से बच्चों के भविष्य को उज्जवल कर रहे है। ओर कहते है सेवा परमो धर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *