हरिद्वार 26 फरवरी 2025 गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाडा परिषद (रजि0) द्वारा तृतीय महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन संन्यास रोड स्थित अटल अखाड़े में किया गया श्री अनिल कृष्ण जी महाराज को अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया l पट्टाभिषेक कार्यक्रम गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाडा परिषद (रजि0)के संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिती के बीच मंत्र उच्चारण तथा जय घोष के नारों के साथ संपन्न हुआ l

तत्पश्चात एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें अनेकों सुसज्जित बग्गी रथो पर सवार होकर बैंड बाजो की धुन व जयकारों की गूंज के साथ संपूर्ण वातावरण भक्ति मय वातावरण में परिवर्तित हो गया l शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों तरफ स्थानीय नागरिकों की भीड़ लग गई तथा शोभा यात्रा पर भक्तजनों द्वारा रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा की गई शोभायात्रा समाप्ति के पश्चात सभी संत श्री अनिल कृष्ण जी महाराज को महामंडलेश्वर बनने पर हार्दिक मंगल कामनाएं दीl

इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ज्ञान मूर्ति परम विद्वान परम तपस्वी श्री अनिल कृष्ण जी महाराज जोकि अनेको शास्त्रों के ज्ञाता है उन्हें अखाड़ा महामंडलेश्वर पद पर विभूषित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ऐसे प्रखर विद्वानों के अखाड़े से जुड़ने से अखाड़ा दिन प्रतिदिन संत महापुरुषों की एक भारी जमात जोडता जा रहा है l