आज नगर निगम क्षेत्र के म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर का भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हरविंदर द्वारा निरीक्षण किया जिसमें प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार राठी जी द्वारा कॉलेज के अंदर मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहने की बात कही गई जिसमें टीचरों को बैठने के लिए उचित कुर्सियों की व्यवस्था ना होना कैमरे ना होने लाइट की कमी कारण रात्री मै स्कूल में चोरी की घटनाएं भी अक्सर होती रहती है इसके साथ ही अध्यापक और छात्र ठंडे पानी पीने के भी रह रहे महरूम पार्षद हरविंदर द्वारा प्रधानाचार्य जी को विश्वास दिलाया किया कि जल्द से जल्द सुविधा को कॉलेज के अंदर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा

