परिषदीय परीक्षा बैठक
आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में हरिद्वार के जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह जी द्वारा सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियन की बैठक ली गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार जिले में सभी केंद्रों पर नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाना है। कार्यक्रम काविद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र दत्त अंथवाल जी , मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता जी तथा खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल राठौर जी ने सामुहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख प्रज्वलन द्वारा किया गया । सर्वप्रथम मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता जी ने सभी प्रधानाचार्य जी एवम केन्द्र व्यस्थापक एवम कस्टोडियन को परीक्षा में सतर्क रहने के आवश्यक निर्देश दिए।

आपने कहा कि कुल 126 केंद्रों पर लगभग 48000 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। सबसे पहली प्राथमिकता सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे होने आवश्यक हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी इस बार कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था ऐसे करे कि कुछ विद्यालयों में परीक्षा नही हैl

तो वह विद्यालय भी चलते रहे एवम कक्ष निरीक्षक की भी कमी न हो। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जी ने कहा कि आप सब अनुभवी है और आप परीक्षा भी कराते रहते है फिर भी आप बोर्ड की गाइडलाइन को पढ़ लें । परीक्षा में व्यवस्था में कोई कमी न रहे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी सभी आवश्यक मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दें।

आज के युग मे IT सेक्टर काफी मात्रा में कारगर साबित होता है अतः उसका विद्यालय में प्रयोग करें। आजकल बच्चों में परीक्षा को लेकर काफी तनाव में आ जाते हैं उनका तनाव कम करने की कोशिश करें। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।